ज्ञान
अगर आपके पास कोई ऐसा ज्ञान है जिसको बांटने से औरों को योग्यता प्राप्त होगी तो उसे अपने पास न रखें | इसे शिक्षक बन या किसी और रूप में औरों को अवश्य प्रदान करें | लेकिन ध्यान दें की यूँ ही किसी को भी ये ज्ञान न अर्पित करें | सही समय और सही श्रोताओं का इंतज़ार करें और तब ही अपनी योग्यता दुनिया के सामने ज़ाहिर करें |ऐसा कभी न लगे की आप शेखी बघार रहे हैं |