Get it on Google Play
Download on the App Store

उपलब्धियां

जिंदगी में आप जो भी करते हैं या जो भी आप हासिल करते हैं उसे किसी से कभी छुपायें नहीं | सबकी नज़र में रहने से आप को एक अलग पहचान मिलती है | इसके इलावा लोग आपकी उपलब्धियों की चर्च आपके बाद भी करते हैं | लेकिन ध्यान रहे उपलब्धि बताते समय वह शेखी बघारने जैसा न लगे | नहीं तो जितनी ख्याति नहीं हासिल करेंगे उतनी ही लोगों के नज़र में आपकी कीमत कम हो जाएगी |