भीष्म का जन्म
जब शांतनु गंगा से विवाह की बात करने गए तो उन्होनें शुरू में मना किया क्यूंकि वह तो उनके पिता पर आसक्त हुई थी | ऐसे में उन्होनें शर्त लगायी की में आपसे शादी करूंगी अगर आप मुझे वादा करें की आप मुझे किसी चीज़ के लिए टोकेंगे नहीं | शांतनु ने वादा कर दिया | उनके 7 पुत्र हुए जिन्हें गंगा ने नदी में बहा दिया | 8 पुत्र को जब वह बहाने चली तो शांतनु ने उन्हें रोक दिया | वह उस पुत्र को शांतनु को थमा कर जल में विलीन हो गयी |यही आँठवा पुत्र भीष्म कहलाया |