अभ्यास का महत्त्व
हिंदी में कहावत है 'करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात है सिल पर पड़त निशान' | इसका अर्थ है बार प्रयास करने से एक बुद्धिहीन व्यक्ति का मस्तिष्क भी काम करने लगता है |सम्मोहन के दौरान हम दुसरे व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के सुझाव दे सकते हैं | सम्मोहन इतनी शक्तिशाली कला है की कुछ कोशिशों बाद वह व्यक्ति इन सुझावों को अपने जीवन में अपना लेता है |बार बार बताये गए सुझाव और निर्देशों को वो सत्य मान सही रूप से पालन करने लगता है |