सम्मोहन के तरीके
सम्मोहन यूँ तो कई प्रकार से किया जा सकता है लेकिन उसके 5 तरीके मुख्य हैं |
• आत्मसम्मोहन में इन्सान स्वयं को निर्देश या सुझाव देकर पाने जीवन में बदलाब ला सकता है |
• पर सम्मोहन में दुसरे इन्सान को सम्मोहित कर व्यक्ति उसके विकारों को दूर कर उसकी बिमारियों का हल ढूँढ सकता है |
• समूह सम्मोहन में व्यक्ति एक पूरे गुट के लोगों को एक साथ सम्मोहित करता है |ये सम्मोहन आसान है क्यूंकि अक्सर व्यक्ति एक दुसरे को देख जल्द ही प्रभावित हो जाते हैं |
• प्राणी सम्मोहन में व्यक्ति इन्सान के इलावा अन्य प्राणियों जैसे जानवरों इत्यादि को काबू में करता है |अक्सर सर्कस के रिंग मास्टर इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं |लेकिन ये भी बता दें की इसका पालन करना इतना सहज नहीं होता है |
• परामनोविज्ञान सम्मोहन का पालन करने के लिए व्यक्ति को ज़रूरी कला को सीखना ज़रूरी है |इसको कर दुसरे व्यक्ति के पूर्व जन्म की बातें ,भूत के चक्कर ,खोयी हुई वस्तु का पता लगाना ऐसे कार्यों को सम्पूर्ण कर सकते हैं |