Get it on Google Play
Download on the App Store

फिल्म के पक्ष में

इन लोगों का मानना है की रानी पद्मावती सिर्फ एक काल्पनिक किरदार है और हकीकत में ऐसी कोई भी औरत कभी थी ही नहीं |क्यूंकि वो काल्पनिक किरदार है तो इसलिए सच्चाई बदले जाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता |इसके इलावा ये लोग ये भी मानते हैं की सिनेमा तो कला अभिव्यक्ति का जरिया है और अगर अपनी बात दुनिया के सामने पेश करने के लिए थोड़े बहुत कहानी में बदलाव लाने पड़े तो इसमें कोई गलत बात नहीं है |वह लोग ये भी कहते हैं की इस दुनिया में सब को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है | अगर आपको उनके विचार नहीं पसंद तो आप फिल्म को जाकर न देखें |