सबसे प्राचीन मंदिर
यूँ तो भारत में कई प्राचीन मंदिर और पूजन स्थल हैं लेकिन आप ये तो जानना चाहेंगे की इनमें से सबसे प्राचीन कौन सा है |अजंता एल्लोरा,ब्रिह्देश्वर मंदिर,तिरुपति मंदिर से भी प्राचीन है बिहार में स्थित मुंडेश्वरी देवी का मंदिर | ऐसा माना जाता है की ये मंदिर 108 इसवी में बनाया गया था |इस मंदिर में शिव और पार्वती की पूजा की जाती है | इसके इलावा सारे शक्तिपीठ जैसे ज्वाला मंदिर ,कामाख्या मंदिर ,अमरनाथ इत्यादि भी काफी प्राचीन माने जाते हैं |सोमनाथ मंदिर का ज़िक्र ऋग्वेद में पाया जाता है जो की 7000 साल पहले लिखा गया है |इस बीच में कई बार इन मंदिरों को विध्वंस किया गया लेकिन फिर भी आज भी इनकी शान बरक़रार है |