सबसे प्राचीन शहर
भारत में कई प्राचीन शहर हैं जैसे मथुरा ,अयोध्या,कांची,उज्जैन ,प्रयाग इत्यादि लेकिन जो काशी यानि वाराणसी हमारे देश का सबसे प्राचीन शहर बताया जाता है |हांलाकि इसके बसने के साक्ष्य 3000 साल पुराने हैं फिर भी कुछ विद्वान ऐसा मानते हैं की ये 5000 साल पहले बसा था |ये शहर दो नदियों वरुणा और असी के मध्य बसा था इसलिए इसे वाराणसी कहते हैं |प्राचीन काल में संस्कृत की शिक्षा पाने के लिए लोग वाराणसी जाया करते थे |कहते हैं ये शहर भगवान शिव के त्रिशूल पर बसा हुआ है | इसके इलावा भगवान विष्णु के अश्रु भी यहाँ गिरे थे जिस वजह से इस श्री हरी का शहर भी माना जाता है | शिव को ये शहर इतना पसंद आया की उन्होनें श्री हरी से इसे अपने निजी आवास के लिए मांग लिया |