Get it on Google Play
Download on the App Store

साधनाएं

भारत में कई तरह की साधनाएं प्रचलन में रही हैं । इनमें से कुछ साधनाओं का शैव और शक्ति संप्रदाय से संबंध है तो कुछ का प्राचीनकालीन सभ्यताओं से।इन साधनाओं में शामिल हैं शमशान साधना, कर्णपिशाचनी साधना, वीर साधना, प्रेत साधना, अप्सरा साधना, परी साधना, यक्ष साधना और तंत्र साधनाएं ।इन के अलावा भी हजारों तरह की गुप्त साधनाएं भारत में प्रचलित है, जिनमें से अधिकतर का हिन्दू धर्म से कोई संबंध नहीं लेकिन यह साधनायें स्थानीय संस्कृति और सभ्यता का अहम हिस्सा है।