Get it on Google Play
Download on the App Store

वज्र द्वारा बनाये गए कृष्ण के अन्य मंदिर

महाभारत और पुराणों के मुताबिक वज्र यदु वंश के बचे हुए सदस्यों में से एक थे | वह कृष्ण के प्पौत्र , प्रद्युम्न के पोते और अनिरुद्ध के बेटे थे |राजा वज्र ने एक ब्रज नाम के पत्थर से कृष्ण और अन्य भगवानों की १६ मूर्तियाँ बनवाई और इन्हें मथुरा के आस पास के क्षेत्रों में स्थापित करवा दिया | ऐसा कहा जाता है की वज्र ने पहले उत्तरा के ब्योरे से कृष्ण की ३ मूर्तियाँ बनवाई थीं पर कोई एक भी बिलकुल सही मेल नहीं खाती थी |गोविन्दजी की शक्ल मिलती थी , मदन मोहन पैरों तक मिलते थे और गोपीनाथ गर्दन से पेट तक मेल खाते थे | भगवान मदन गोपाल की मूर्ति औरंगजेब के डर से मदन मोहन मंदिर वृन्दावन से हटा कर करौली राजस्थान में भेज दी गयी |