अताश बहराम पारसी आग मंदिर उद्वादा गुजरात
ये पारसी समुदाय का सबसे पुराना अग्नि मंदिर है | ये वो स्थान है जहाँ पर 8 सदी में पारसी पर्शिया से उतरे थे | वह पर्शिया के मुसलमान राजाओं के ज़ुल्म से बचने के लिए अपनी पवित्र अग्नि को वहां बचा कर भारत ले आये थे |
इस मंदिर में वैसे तो कुछ अलोकिक नहीं है लेकिन ये बात की पिछले १२५० साल से ये अग्नि लगातार जल रही है येही एक हैरान करने वाली बात है |जब पारसी भारत आये तो उन्होनें अपनी अग्नि को सुरक्षित रखने के लिए उसे कई जगहों पर स्थापित किया | लेकिन इसका बावजूद भी ये अग्नि ऐसे ही जलती रही | अंत में उन्होनें इस अग्नि को १८ या १९ सदी में अताश बेहराम में स्थापित किया |
हांलाकि ये मंदिर और धर्म के लोगों के लिए वर्जित है फिर भी ये काफी रहस्यमयी है क्यूंकि इसके राज़ों को गुप्त रखा गया है |