Get it on Google Play
Download on the App Store

श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर


ऐसा कहा जाता है की भगवान वेंकाटेश्वरस्वामी की मूर्ति के बाल असली है और इनमें कभी भी गांठें नहीं पड़ती | भगवान की मूर्ति के आगे जल रहे तेल के दिए कभी बुझते नहीं है और किसी को नहीं पता की इन्हें पहली बार किस दिन जलाया गया था , पर लोगों का कहना है की इन्हें जलते हुए  हजारों साल हो गए |

भगवान की मूर्ति में हथोडी के कोई निशान नहीं है | मूर्ति हमेशा ११० डिग्री फारेनहाइट के तापमान पर रहती है जबकि उसे सुबह सुबह दूध और पानी से नह्लाया जाता है | नहाने के बाद मूर्ती को हर रोज़ पसीना आता है जो पोंछना पड़ता है | भगवान् बालाजी की हफ्ते के ४ दिन देवी उमा की तरह , दो दिन विष्णु की तरह और एक दिन शिव की तरह पूजा जाता है |