अब्दुल करीम तेलगी
अब्दुल करीम तेलगी एक सजायाफ्ता जाली स्टाम्प पेपर बनाने वाला है | उसने जाली स्टाम्प पेपर बना भारत में खूब पैसा कमाया | उसने अपने नार्को एनालिसिस में ६०० अरब के स्टाम्प पेपर घोटाले में शरद पवार और छगन भुजबल जैसे बड़े नेताओं का भी नाम लिया |
उसने 300 लोगों को एजेंट की तरह नियुक्त किया जिन्होनें ये जाली स्टाम्प पेपर बैंक, इन्शुरन्स कंपनी और शेयर बेचने वाली कंपनियों को आगे बेचे |17 जनवरी 2006 को तेलगी और उसके कई सहायकों को 30 साल की सजा हुई | 28 जून 2007 को एक और मामले में तेलगी को 13 साल की सजा हुई |