Get it on Google Play
Download on the App Store

बेल्मेज़ हाउस के फर्श पर रहसयमयी चहरे

बेल्मेज़ के एक घर में अनजान इंसानी चेहरों के दर्शन २३ अगस्त १९७१ से शुरू हुए जब जुआन पेरेरा की पत्नी मारिया गोमेज़ को अपने रसोईघर के फर्श पर एक इन्सान का चेहरा उभरते दिखा | उसके पति ने उस चहरे को नष्ट कर दिया लेकिन वह फिर नज़र आने लगा | बेल्मेज़ के मेयर ने चेहरे को नष्ट करने से रोका और फर्श को अध्ययन के लिए काट कर ले गए | अगले ३० सालों तक परेरा परिवार के मुताबिक कई  आदमी और औरतों के चहरे उभरते रहे | 


उस घर के फर्श को खोदा गया और उसके नीचे से इंसानों के अवशेष मिले | ऐसा कहा जाता था की उस घर के नीचे एक कब्रिस्तान था |