स्पेसमैन
२३ मई १९६४ को कार्लिसला के जिम टेम्पलटन ने बर्ग मैश की यात्रा में अपनी पांच साल की बेटी के तीन फोटो खींचे |२००२ में साक्षात्कार के दौरान उन्होनें बताया की उन्होनें अपनी बेटी एलिज़ाबेथ की तीन तसवीरें लीं और जब बीच की तस्वीर बन कर लौटी तो उसमें पीछे एक अन्तरिक्ष के यात्री की तस्वीर भी थी |
टेम्पलेटन का कहना है की उसने उस व्यक्ति को इससे पहले नहीं देखा था और कोडक के विशेषज्ञों ने भी ये माना की तस्वीर बिलकुल सही थी |