घोड़े की नाल का मिलना – अच्छा शगुन
कुछ लोगों का मानना है की सभी चिह्नों में ये सबसे बेहतरीन है खास तौर से तब जब मिलने पर इसका खुला हिस्सा आपकी तरफ हो | अगर आपको ये कभी मिले तो उसे अपने दांये हाथ से उठाएं ,दुसरे छोर पर थूकें , इच्छा मांगें और अपने बांये कंधे से पीछे फैंक वहीँ छोड़ दें | आप इसको अपने घर के दरवाज़े पर इसके खुले हिस्से को नीचे की तरफ कर लगा सकते हैं ताकि पूरे परिवार पर खुशकिस्मती बनी रहे | कुछ परम्पराओं में ये भी माना जाता है की घोड़े की नाल में बची कीलों की संख्या से कितने साल खुशकिस्मती रहेगी इस बात का पता चलता है |