स्कूल या क्लास
ये बहुत आम बात है की कुछ लोग सपने में अपने को स्कूल या क्लास में ऐसी परीक्षा देते देखते हैं जिसकी उन्होंने तैयारी नहीं की होती है | ये सपनों के व्यंग्य का एक उदाहरण है – दिमाग एक शब्द या पहलु को उठा अलग परिभाषा देता है | ये परीक्षा जो हम स्कूल या क्लास में दे रहे हैं वो अक्सर वो सबक होता है जो हमें अतीत से सीखना चाहिए – इसीलिए ये सपना उन लोगों को आता है जिन्हें स्कूल छोड़े काफी वक़्त गुज़र गया है |