कोई पीछा कर रहा है
ये सबसे आम देखा गया सपना है | खास तौर से क्यूंकि इस सपने में महसूस हुई बैचैनी इतनी ज्वलंत होती है की हमें उसे भूल पाना मुश्किल होता है | कई बार इस सपने का सम्बन्ध किसी द्वारा पीछे किये जाने का डर नहीं बल्कि हम किसी चीज़ से भाग रहे हैं उससे है | पीछा करने वाले सपने हमें ये एहसास कराते हैं की हमारी ज़िन्दगी में कुछ ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देने की ज़रुरत है |