समकालीन मीडिया में
बोनी और क्लाइड आधुनिक समाज के सबसे
पहले चर्चित अपराधी थे | जब वह अप्रैल १९३३ में बिना किसी सामन के भागे थे तो
पुलिस को कई अविकसित फोटो के रोल मिले | उनसे छपी तस्वीरों में जोड़ा और जोंस पिस्तौल
और बन्दूक लिए अलग अलग मुद्राओं में तस्वीर खिंचा रहे हैं | बोनी की अंकित कविता “सुसाइड साल” सभी लोकप्रिय पत्रिकाओं
में छापी जाने लगी |छापे के दो दिन बाद तसवीरें और कविता दोनों ही सभी अख़बारों में
छप गयीं |इससे बैरो गिरोह अब पूरे अमेरिका में प्रसिद्द हो गया | ये बहुचर्चित केस
एक वरदान जैसा था | इससे ज़िन्दगी और खतरनाक और मुश्किल हो गयी | जैसे जैसे फंदा
कसता गया पार्कर ने कविता लिखी जिसका नाम था “द ट्रेल्स एंड” जिसे तबसे “द स्टोरी
ऑफ़ बोनी एंड क्लाइड” भी कहा जाता है |