मैं अब गर्भवती हूँ पर तब नहीं थी जब प्रचलन वाले देश गयी थी ? बीमारी की सम्भावना कितनी है ?
विशेषज्ञ कहते हैं बहुत कम
एक दो मामलों को छोड़ , वायरस शरीर में ठहरता नहीं है , और जो लोग संक्रमण से ठीक हो जाते हैं वह आगे और संक्रमण से भी बचे रहते हैं |
मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल की डॉ लौरा ई रिले कहती हैं “ हमारी अभी तक की समझ के मुताबिक अगर आप गर्भाधान से पहले उस स्थान पर थी तो संक्रमण की सम्भावना बहुत कम है”
“मुझे आपकी कोई चिंता नहीं अगर आप ने अमेरिका आकर गर्भाधान किया”|