मैं प्रसव उम्र की हूँ लेकिन न तो गर्भवती हूँ न ही गर्भ धारण करने का कोई इरादा है?क्या में इन देशों की यात्रा पर जा सकती हूँ ?
तभी अगर आप जन्म नियंत्रण का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हों |
काफी गर्भ बिना इरादे के ठहर जाते हैं | अगर आप किसी ऐसे देश जाना चाहते हैं जहाँ ज़ीका का प्रचलन बताया गया है तो , डॉ लौरा ई रिले, जो मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में उच्च जोखिम गर्भधारण और संक्रामक रोग के साथ एक विशेषज्ञ की तरह काम करती हैं ने सलाह दी है की गर्भधारण न हो इसीलिए जन्म नियंत्रण के तरीकों का कायदे से इस्तेमाल करें |
जो औरतें अचानक यात्रा के दौरान या उसके बाद गर्भवती हो जाती हैं उन्हें रक्त जांच , मासिक अल्ट्रासाउंड और काफी चिंता का सामना करना पड़ेगा |
डॉ रिले कहती हैं “आप इस सब से क्यूँ झूझना चाहेंगी?” “ज़िन्दगी में चिंता करने के लिए और भी बहुत सारी चीज़ें हैं | मैं तो इसको अपनी ज़िन्दगी में शामिल नहीं करना चाहूंगी”|