Get it on Google Play
Download on the App Store

मिसौरी नदी


1980 में मिसौरी नदी शवों को फैंके जाने का एक पसंदीदा स्थान बन गया |नदी ऐसे स्थान पर थी जहाँ कोई भी किसी को मार कर शव पानी में दाल देता और कभी पता नहीं चलता |बार बार खोज करने पर न जाने ऐसे कितने किस्से सामने आ गए |1982 से 1995 के बीच 7 पैर कटी औरतों के शव इस नदी के पानी में तैरते मिले |1996 में वाइला मक कॉय नाम की लड़की का कटा शव मिसौरी में मिला और उसके लिए ग्रेगोरी ब्रीड़ें को पकड़ा गया | लेकिन सबूत न मिलने के कारण उन सात औरतों के क़त्ल से उसे बरी कर दिया गया और ये क़त्ल अनसुलझे ही बने रहे |