Get it on Google Play
Download on the App Store

न्यू जीलैंड की हट नदी


जैसे ही न्यू ज़ीलैण्ड का मौसम गरम होता है अधिकारी लोगों को हट रिवर से दूर रहने का हुकुम दे देते हैं |क्यानोबक्टेरिया नाम का एक खतरनाक एलगी ऐसे में नदी के पानी में पनपने लगता है |इस एलगी का टोक्सिन एक कोबरा के जहर से भी खतरनाक हो सकता है |इस नदी की सबसे खतरनाक बात तब होती है जब ये एलगी पत्थरों से छूट कर पानी में मिल जाता है |2003 से 2018 के बीच ऐसे पानी को पी कर 150 कुत्तों की मौत की खबर आई है |इंसानों की मौत की तो कोई खास जानकारी नहीं है | इन सब चेतावनियों के बाद भी लोग हट नदी पर घूमने जाना कम या बंद नहीं करते |