Get it on Google Play
Download on the App Store

तोमर राजा ने बसाया लालकोट

पहली बार दिल्ली का ज़िक्र 737 इसवी में मिलता है |यहाँ राजा अनंगपाल तोमर ने इन्द्रप्रस्थ से करीब 10 मील दूर अनंगपुर नाम का शहर बसाया था |कुछ सालों बाद वहीँ राजा ने लालकोट नाम की नगरी बनायीं |इसे दिल्ली का गाँव भी कहा जाता था और यहीं पर पुराने किले का निर्माण भी हुआ था |1180 में चौहान राजा प्रित्विराज तृतीय ने यहाँ किला राय पिथौरा बनाया |किले के अन्दर एक पूरा क़स्बा बस्ता था |कुछ ही समय बाद मोहम्मद घोरी ने उन्हें हरा कर किले पर कब्ज़ा कर लिया |