Get it on Google Play
Download on the App Store

सलिल चोधरी

सलिल चोधरी बंगाली ,हिंदी और मलयालम फिल्मों के प्रसिद्द संगीतकार थे |वह एक जाने माने कवी और नाटककार भी थे |सलिल दा के नाम से मशहूर वह कई वाद्यों में पारंगत थे|1953 में पहली बार उन्होनें हिंदी फिल्मों में फिल्म दो भीघा ज़मीन के साथ कदम रखा |इस फिल्म को देश और विदेश दोनों स्थानों पर ख्याति प्राप्त हुई |उनका संगीत पश्चिम और पूरब संगीत का एक अनोखा मिश्रण था | लेकिन सलिल अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहते थे की उन्हें कौनसी कला को ज्यादा महत्व देना चाहिए |