Get it on Google Play
Download on the App Store

राहुल देव बर्मन


मशहूर संगीतकार एस डी बर्मन के सुपुत्र राहुल का जन्म 1939 में हुआ था | उनको फिल्म जगत में पंचम दा के नाम से भी जाना जाता था|पंचम का मतलब बंगाली में पांच होता है | ऐसा कहा जाता है की राहुल देव पांच सुरों में रोते थे इसलिए उनका नाम पंचम रखा गया |उनकी पहली सफल फिल्म थी तीसरी मंजिल जो की 1966 में आई थी |बर्मन ने 331 गानों को संगीत बद्ध किया जिसमें 292 हिंदी में और बाकी बंगला,तमिल ,तेलगू और ओरिया भाषा में थे |हांलाकि बर्मन के संगीत ने उस समय के फ़िल्मी उद्योग के संगीत परिवेश को काफी परिवर्तित कर दिया फिर भी उन्हें अपने कैरियर में सिर्फ 3 फिल्मफेयर पुरुस्कार दिए गए जिसमें से एक मरणोपरांत उनकी परिदर्शित फिल्म 1942 –अ लव स्टोरी के लिए था |