Get it on Google Play
Download on the App Store

रणजीत सिंह

महाराजा रंजित ने मदद के बदले शाह शुजा से १८१३ में कोहिनूर हीरा ले लिए |महाराजा रंजित कोहिनूर को गर्व से दो छोटे हीरों के बीच में लगा आर्मलेट में पहनते थे | 

रंजित सिंह के बाद १८४३ में व्यसक दलीप सिंह नए राजा बने | १८४९ में अंग्रेजों ने महाराज को हरा पंजाब पर कब्ज़ा कर लिया | उन्होनें लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर किये जिसके मुताबिक कोहिनूर हीरा ब्रिटेन की रानी को दिया जाना था | कोहिनूर 6 अप्रैल १८५० को कप्तान रामसे के साथ ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया |