All books by author Kushagra Gupta
कुशाग्र गुप्ता पेशे से एक व्यवसायी हैं लेकिन उनका जुनून लेखन है और ज्यादातर बार वे लघु कथाएँ और कविताएँ लिखते थे। उन्होंने पिछले साल 2017 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। वह 16 साल की उम्र में एक व्यवसाय में चल रहे थे क्योंकि उनके पिता की 2012 में मृत्यु हो गई थी। उनके पास परिवार की बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं, इसलिए वे व्यवसाय में शामिल हो गए और अपना अध्ययन भी जारी रखा लेकिन लेखन में हैं रक्त । इसलिए अधिकांश समय वह अपने जुनून को समय देते है।