All books by author दिनेश चारण
दिनेश चारण का जन्म मध्य प्रदेश के नीमच जिले के आलोरी गरवाडा नामक गाँव में हुआ । इन्होने राजस्थान के बालोतरा से Bsc की शिक्षा पूर्ण की। वर्तमान में आप गुजरात राज्य के हारिज में बैंक में कार्यरत है । इन्हें कविताए और कहानिया लिखने में रुची है। वर्तमान में ये अपने पहले उपन्यास पर कार्य कर रहे है।