पतींगे का जन्म (Hindi)
कहानीबाज
संसार में कौन ऐसा होगा जो सूरज को न जानता हो! सूरज भगवान पूरन की ओर एक किले में रहते हैं। वे हर रोज़ अपने सात घोड़ों वाले रथ पर सवार होकर किले से निकलते हैं और आस्मान के रास्ते पश्चिम की सेर करने जाते हैं। सूरज भगवान का किला देखने में जितना सुन्दर है उतना ही मजबूत भी है। ईस किले क द्वार पर जो देवी रेहती थी उनके जीवन की कहानी ईस कहानी मी लिखी है...!READ ON NEW WEBSITE