माउंट एवरेस्ट (Hindi)
Contributor
दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है माउंट एवेरेस्ट जो की स्थित है नेपाल और तिब्बत की सीमा पर |1856 में भारत का सर्वेक्षण हुआ था जिसमें माउंट एवेरेस्ट की ऊँचाई को 8840 मीटर नापा गया था |1850 तक कंचनजंगा को सबसे ऊँचा पर्वत मन जाता था | लेकिन अब वह तीसरे स्थान पर आ गया है |क्यूंकि माउंट एवेरेस्ट के आस पास की चोटियाँ भी बहुत ऊँची हैं इसलिए उसकी लम्बाई का अंदाज़ा करने में थोड़ी तकलीफ हुई थी | आईये जानते हैं माउंट एवेरेस्ट से जुड़ी कुछ और रहस्यमयी बातें |READ ON NEW WEBSITE