आंद्रे देविग्नी
देविग्नी मोंत्लुच्क जेल में कैदी था और वो भी एक ऐसे आदमी के कब्ज़े में जो शायद दुनिया के सबसे क्रूर लोगों में शामिल हो सकता है |4 महीने टाक वह प्रताड़ना सहता रहा और अगस्त 20 को उसे बोला गया की जल्द ही उसे फांसी दी जाएगी | लेकिन इन चार महीनों में उसने ये पता कर लिया था की हथकड़ी सेफ्टी पिन से कैसे खुल सकती है |और एक पैनी चम्मच से उसने अपनी जेल के फर्श को खोल लिया था |वो और उसका एक साथी एक रस्सी की मदद से जेल की दीवार फांदने में कामयाब हो गए |