न्यू जीलैंड की हट नदी
जैसे ही न्यू ज़ीलैण्ड का मौसम गरम होता है अधिकारी लोगों को हट रिवर से दूर रहने का हुकुम दे देते हैं |क्यानोबक्टेरिया नाम का एक खतरनाक एलगी ऐसे में नदी के पानी में पनपने लगता है |इस एलगी का टोक्सिन एक कोबरा के जहर से भी खतरनाक हो सकता है |इस नदी की सबसे खतरनाक बात तब होती है जब ये एलगी पत्थरों से छूट कर पानी में मिल जाता है |2003 से 2018 के बीच ऐसे पानी को पी कर 150 कुत्तों की मौत की खबर आई है |इंसानों की मौत की तो कोई खास जानकारी नहीं है | इन सब चेतावनियों के बाद भी लोग हट नदी पर घूमने जाना कम या बंद नहीं करते |