व्लादिमीर लेनिन और इनेस्सा अरमंड
16 अप्रैल 1917 को सोवियत यूनियन को सामने लेन वाले लेनिन ने संत पीटर्सबर्ग में कदम रखा | जिस ट्रेन में आया था उसमें सत्ता गिराने के लिए इकट्ठे किये हुए पैसे थे |उसकी इन सब कामों में साथी थी प्रेमिका इनेस्सा |वह संगीत की प्रेमिका थी और इसलिए लेनिन के दिल में जगह कर गयी | इसके इलावा वह पांच भाषाएँ बोलना जानती थी जिस कारण लेनिन उसकी हमेशा मदद लेने के लिए मजबूर हो जाता था |लेकिन इसके तीन साल बाद 1920 में कॉलरा से इनेस्सा की मौत हो गयी |इसके बाद लेनिन बिलकुल टूट गया और इनेस्सा के अंतिम संस्कार में उसकी हालत देख लोग हैरान रह गए |