फ्लैटवुड मोंस्टर
अगला है फ्लैटवुड मोंस्टर जो किसी दुसरे गृह का प्राणी लगता था |वेस्ट वेर्जीनिया में उसे ब्रोक्क्सटाउन काउंटी में देखा गया |12 दिसम्बर 1952 को इसे सबसे पहली बार देखा गया था |लोगों के मुताबिक वह करीब 10 फीट लम्बा था और चेहरा लाल रंग था | बहुत ही विचित्र था और उसकी आँखें देख के ऐसा लगता था की वह इस गृह का नहीं है |देख के ऐसा लगता था जैसे वह गहरे रंग की स्कर्ट पहनता था |या तो उसके हाथ थे नहीं और अगर थे तो बहुत छोटे थे | उसकी उँगलियाँ हाथों के मुकाबले में बहुत बड़ी थी |