Get it on Google Play
Download on the App Store

दिमाग का कमाल


मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान के न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ बेविल कांवे के मुताबिक जिन लोगों को ड्रेस की धारियां सफ़ेद और सुनहरी दिखी हैं उन्हें बाहरी रौशनी की ज्यादा आदत होगी |और जिन लोगों को ड्रेस की धारियां काली और नीली दिखी हैं उनका दिमाग  अंदरूनी रौशनी को ज्यादा मान्यता देता है |अब आप पूछेंगे की उन लोगों का क्या जिन्हें ड्रेस नीली और भूरी दिखी है | तो हम बता देते हैं की बेविल कांवे के मुताबिक ऐसे लोगों का मुताबिक दोनों तरह की रौशनी को समान रूप से समझ पाता है |