Get it on Google Play
Download on the App Store

एमेलिया ईयरहार्ट


अमेरिका की मशहूर पायलट और एविएशन ऑथर एमेलिया ईयरहार्ट अटलांटिक ओशीयन के ऊपर उड़ान भरने वाली पहली महिला थी |साल 1937 में वह विश्व भ्रमण की चाहत से अपने जहाज मोनोप्लेन इलेक्ट्रा पर सवार हो निकली |इस समय के दौरान 2 जुलाई 1937 को उनका हवाई जहाज पसिफ़िक ओशीयन के ऊपर से गायब हो गया | अरबों रूपये खर्च करने के बाद भी किसी को ये पता नहीं चल पाया की आखिर उस प्लेन के साथ क्या हुआ था |इसलिए 5 जनवरी 1939 को अधिकारिक रूप से ये मान लिया गया की वह किसी हादसे का शिकार हो गयी हैं और अब इस दुनिया में नहीं है |