पानी का स्तर
ऐसी मान्यता है की अगम कुँए की खुदाई सम्राट अशोक के राज में करीद 273-232 इसा पूर्व हुई थी |इस कुँए की खासियत है की इसमें भरा पानी कभी कम नहीं होता | चाहे कितना भी सूखा पड़ जाए लेकिन इस मंदिर का पानी का स्तर उतना ही रहता है |यही नहीं बारिश में भी पानी का स्तर बहुत ज्यादा नहीं बढता है |तो ये समझ लीजिये की सूखे के दौरान पानी सिर्फ 1.5 फीट तक कम होगा और ज्यादा बारिश में अधिकतम स्तर 1.5 फीट बढेगा |