Get it on Google Play
Download on the App Store

मजबूरी की हद


थोड़े दिनों में जो 27 लोग बचे थे उनमें से कुछ और घायलों की मौत हो गयी |जो लोग बचे थे उन्होनें सिमित खाने को हिस्सों में बाँट लिया ताकि हर इन्सान ज्यादा समय तक जिंदा रह सके |पानी की कमी को दूर करने के लिए उन्होनें एक अनोखा तरीका अपनाया | विमान में से एक ऐसा मेटल का टुकड़ा निकाला गया जो की जल्दी गर्म हो | इस पर बर्फ को पिघला कर पानी का इंतजाम किया गया है |इससे पानी का तो इंतजाम हो गया लेकिन खाना कुछ ही दिनों में समाप्त हो गया | ऐसे में भूख लगने पर लोगों ने शवों को खा कर अपनी भूख मिटाना शुरू किया |