मिशिगन ट्रायंगल
ये स्थान अमेरिका की मिशिगन लेक के मध्य में स्थित है |ये लेक 307 मील लम्बी और 188 मील चौड़ी है | यहाँ पर होने वाली रहस्यमयी घटनाएं इस प्रकार हैं |
करीब 40 प्लेन यहाँ पर लापता हो चुके हैं |
जून 1950 में एक प्लेन ने मिनेओपोलिस से उड़ान भरी और वह लेक मिशिगन में फंस गया |55 यात्रियों में से एक का भी पता नहीं चला और प्लेन भी आजतक नदारद है |
28 अप्रैल 1937 को एक माल वाहक जहाज विस्कॉन्सिन स्थित पोर्ट वाशिंगटन के लिए रवाना हुआ था | लेकिन वह जब मिशिगन ट्रायंगल के पास से गुज़रा तो उसके कप्तान जॉर्ज आर डोनर अपने केबिन से गायब हो गया |ये तब हुआ जब उसका केबिन अंदर से बंद था |
कुछ रहस्यमयी आकृतियों को देखने के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक स्पेशल लेक रिपोर्टिंग सर्विस की शुरुआत की जिसमें ऐसी सभी ऐसी घटनाएं दर्ज की जाती थी |