अलाउद्दीन खिलजी का सिरी
रज़िया सुल्तान की मौत के बाद अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली पर राज किया |सोना लुटाते हुए वह दिल्ली में प्रवेश कर गया |मंगोल शासकों के हमला करने पर खिलजी ने उसके सैनिकों के सर कटवा कर किले की दीवारों में चुनवा दिया | ऐसे में इस किले का नाम ही सिरी पड़ गया | रेवेनु प्रणाली को शुरू करने वाला अलाउद्दीन ने सिरी फोर्ट के अन्दर ही अपना शहर बसा रखा था |