Get it on Google Play
Download on the App Store

भूमिका

 यमुनोत्री का मंदिर समुद्र से 10804 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैं |टिहरी गढ़ेवाल के राजा प्रताप शाह ने काले मार्बल से इस मंदिर का निर्माण करवाया था |ऐसे भी कहा जाता है की जयपुर की महारानी ने 19 सदी में इस मंदिर का निर्माण करवाया था |यमुनोत्री से निकलकर यमुना नदी दिल्ली ,उत्ताराखंड, उत्तर प्रदेश , हिमाचल प्रदेश इत्यादि का सफर करती है |हर साल अक्षय तृतीय को इस मंदिर के पट खोले जाते हैं और दीपावली को ये द्वार बंद हो जाते है  |इसके बाद पूरी घाटी बर्फ से ढक जाती है और पूरा इलाके में सन्नाटा छाया रहता है |