Get it on Google Play
Download on the App Store

नार्थ सेंटिनल आइलैंड

स्नेक आइलैंड की तरह ही इस द्वीप पर जाना इसलिए निषेध है क्यूंकि यहाँ पर जाना खतरे से खाली नहीं है |यहाँ पर एक प्रजाति के लोग रहते हैं जो किसी और मेहमान को हथियार ले कर भगा देते हैं |ये लोग संख्या में 40 -500 तक हैं लेकिन इनके पास जाना खतरनाक हो सकता है | इसलिए भारतीय सरकार ने सैलानियों और नागरिकों दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर जाना प्रतिबंधित कर दिया है |