Get it on Google Play
Download on the App Store

तथ्य 4


सबसे ज्यादा अंडमान में बंगाली भाषा बोली जाती है | इसके इलावा हिन्दी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा भी बोली जाती है |अंडमान का एक स्टेट एनिमल है जिसका नाम है डुगोंग| ये एक बहुत ही शर्मीला जानवर है |एक समुद्री जीव इसके भारत में 5 ब्रीडिंग सेंटर हैं जिसमें से एक अंडमान में स्थित है | 
भारत में सिर्फ एक सक्रीय जवालामुखी है और वह अंडमान में स्थित है |पोर्ट ब्लयेर से 135 किलोमीटर दूर स्थित एक द्वीप पर ये ज्वालामुखी स्थित है |अगर आपको ज्वालामुखी देखना है तो आप यहाँ आ सकते हैं |