गोवा गजह –इंडोनेशिया
बाली द्वीप इंडोनेशिया का एक महत्वपूर्ण भाग है | इंडोनेशिया में वैसे भी हिन्दू धर्म का काफी प्रचलन है |इस मदिर को कई लोग गोवा गजह और एलीफैंटा केव के नाम से भी जाना जाता है |1995 में मंदिर को दुनिया के धरोहर के रूप में मान्यता प्राप्त हुई | ये मंदिर शिव को समर्पित है | यहाँ 3 शिवलिंग मोजूद हैं |दुनिया भर से कई पर्यटक इस मंदिर को देखने आते है |