रामायण से समानता
ऐसा कहा जाता है की ये कहानी रामायण से बहुत मिलती है | जिस तरह राम बुराई के विनाश के लिए जन्म लेते हैं उसी प्रकार मोमोटारो का भी जन्म हुआ था | जहाँ राम को हनुमान का साथ मिला रावन के विनाश के लिए वहां मोमोटारो की भी मदद एक बन्दर ने की |रास्ते में मोमोटारो को ताकत के लिए आहार की ज़रुरत जो उसने बाजरे के लड्डू खा के पूरी की | बाजरे के लड्डू भारत में भी बहुत मन से बनाये एवं खाए जाते हैं |