Get it on Google Play
Download on the App Store

इतिहास

बामियान अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से 130 किलोमीटर दूर स्थित है | वहां बुद्ध की दो मूर्तियाँ हुआ करती थी | बड़ी मूर्ति की लम्बाई ५८ मीटर और छोटी की 37 मीटर थी | ये बताया जाता है की कुषाणों ने इन मूर्तियों का निर्माण करवाया था |ये निर्माण 5वी और 6वी सदी के बीच हुआ था |दोनों ही मूर्तियाँ पहाड़ को काटकर बनायीं गयी थी |इनके बनाये जाने के सही तिथि को लेकर अभी भी विवाद बना हुआ है |बलुआ पत्थर से बनायीं गयी ये दोनों मूर्तियाँ बुद्ध की खड़ी मुद्रा में बनी मूर्तियों में से सबसे बड़ी थीं  |पहली मूर्ति में बुद्ध वेरोकना मुद्रा और दूसरी में साक्य्मुनी मुद्रा में खड़े दिख रहे हैं |