Get it on Google Play
Download on the App Store

राम और पांडवों का जन्म

जिस तरह से भगवान् राम का जन्म रामायण में एक वरदान के तहत हुआ था पांडव भी देवताओं की कृपा से पैदा हुए थे | कुंती को एक वरदान प्राप्त था जिससे वह किसी भी देवता को आह्वान कर बुला सकती  थी | जब पांडु से पुत्र प्राप्ति की सम्भावना एक श्राप की वजह से समाप्त हो गयी तो उन्होनें देवताओं का आह्वान कर अपने लिए 5 पुत्र प्राप्त किये | यही कारण था की ये सभी पुत्र इतने बलशाली और बुद्धिमान थे |