इच्छाधारी नागकन्या
महाभारत में अर्जुन ने एक नागकन्या उलूपी से विवाह किया था |वह दरअसल में एक विधवा थी | उसके पति नाग को गरुड़ ने खा लिया था |अर्जुन और उलूपी के विवाह संगम से अरावन नाम के एक पुत्र का जन्म हुआ |अरावन के दक्षिण भारत में मंदिर मोजूद हैं और कई किन्नर उन्हें अपना पति मानते हैं | भीम के पुत्र थे घतोत्घच जिनका विवाह भी एक नाग कन्या से हुआ था जिसका नाम था अहिलवती |