Get it on Google Play
Download on the App Store

रोसालिआ लोम्बार्डो

1920 में मात्र 2 साल की उम्र में रोसलिया नाम की एक नन्ही सी बच्ची की मृत्यु हो गयी | उसके पिता के लिए इस दुःख को झेल पाना काफी कठिन था | इसलिए उसें एक एक्सपर्ट को बुला अपनी बेटी के शरीर को संरक्षित करा दिया | उस एक्सपर्ट ने एल्कोहल, सैलीसाइलिक एसिड और ग्लिसरीन के मिश्रण  से एक केमिकल का निर्माण किया | उस केमिकल की वजह से इस बच्ची का शरीर आज भी सही सलामत रूप से रखा हुआ है | ये शव सिसली की राजधानी पालेर्मो में रखा हुआ है |